ले चल मुझे मैं चलने को तैयार हूँ
छू ले मुझे मैं जलने को तैयार हूँ
बिन बारिश के तुझ पर बरसने को तैयार हूँ
आँखों से तेरी छलकने को तैयार हूँ
फलक से ज़मीन पर उतरने को तैयार हूँ
माला के मोतियों सी बिखरने को तैयार हूँ
तेरे झूठ में भी हामी भरने को तैयार हूँ
तेरे हर सवाल का जवाब बनने को तैयार हूँ
तेरी अनकही बातें सुनने को तैयार हूँ
किनारे पर भी आके डूबने को तैयार हूँ
तेरे दिल के खालीपन को भरने को तैयार हूँ
तेरे जिस्म से रूह में उतरने को तैयार हूँ
ले चल मुझे मैं चलने को तैयार हूँ
छू ले मुझे मैं जलने को तैयार हूँ
by Naveeta Shokeen
Instagram @goodvibes_and_moree