एक तरह का श्मशान घाट
कम है इंसानों के लिए
इंसान मरता है कई तरह
एक जिंदगी जीने के लिए
अलग होना चाहिए
श्मशान घाट ज़मीर के लिए
कुछ इंसान मरते बाद में है
ज़मीर उनका पहले ही मर जाता है
_________
©️ डॉ हितेंद्र मेहता

श्मशान घाट ज़मीर के लिए
एक तरह का श्मशान घाट
कम है इंसानों के लिए
इंसान मरता है कई तरह
एक जिंदगी जीने के लिए
अलग होना चाहिए
श्मशान घाट ज़मीर के लिए
कुछ इंसान मरते बाद में है
ज़मीर उनका पहले ही मर जाता है
_________
©️ डॉ हितेंद्र मेहता
Nice collection of poems. If some certificate with poem is prepared and shared, we can post on FB media. It will also help in your publicity.