यह बदलता भारत देश है
प्यारा वतन मेरा और तुम्हारा है
विविधता और आध्यात्म से भरा
निराला इतिहास हमारा है
नई राह मिली है, उस पर
देश को आगे बढ़ाना है ।
विश्व की सर्वोच्च राजगद्दी पर
भारत को बिठाना है!
विभिन्न जातियों और धर्मों को
एक साथ मिलाना है
ज्ञान - विज्ञान की तकनीकों से
देश को गौरव दिलाना है!
अपने प्राणों पर खेलकर हमें
देश की रक्षा करना है।
दिन - रात मेहनत कर
इसे समृद्धि से भरना है!
स्वर्णिम भविष्य की स्थापना कर
भारत में खुशहाली लाना है
विकासशील मेरे भारत को
संपन्न विकसित भारत बनाना है
विश्व में स्वर्ण अक्षरों से
भारत का नाम लिखवाना है
सबसे अच्छा है मेरा हिंदुस्तान
यह ज़माने को दिखाना है!
by Priyanka K Tiwari