तेरे होते हुए किसी और का ख्याल आए,
ये ख्याल मेरा इतना भी बेवफा नहीं ,
दूरियां बहुत है दरमियान,
पर तुझे करीब ना महसूस करू,
ये मेरी रूह इतनी भी बेवफा नहीं|
इंतजार तेरा रहता है हर पल ,
हर आहट पर तेरे होने की ख्वाइश न हो ,
ये नज़रे मेरी इतनी बेवफा नहीं |
तुझे याद किए बिना धड़क जाए ,
ये मेरा दिल इतना बेवफा नहीं |
इल्म है तेरी हर उलझनों का उन्हे ,
ना समझे मेरी समझ इतनी बेवफा नहीं ,
तू न किया कर मुझसे सव|
By Amarjeet Kaur
Instagram Id: @aayat4223