मन के भारत की तस्वीर

मेरे मन का भारत वह है,जहाँ विविधताकेवल शब्द नहीं, एक लय है,जो मंदिर की घंटियों से लेकरमस्जिद की अज़ान,गिरिजाघर के प्रार्थना-गीतऔर गुरुद्वारे की वाणी मेंएक ही सुर साधती है।जहाँ शिक्षा केवल अक्षर-ज्ञान नहीं,बल्कि आत्मा का प्रकाश है,जो गाँव की पगडंडी से लेकरशहर की गलियों तकहर बच्चे की आँखों मेंसपनों का दीप जलाता है।जहां खेतों में…